By -
शनिवार, जुलाई 25, 2020
0
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना मैं प्रशासन हुआ चुस्त एस डी एम विनय दुबेदी और तहसीलदार व्ही पी सिंह ने निकाला फ्लैग मार्च,
नगर वाशियों को सावधान रहने का दिया संदेश,
हरपालपुर आज नगर मैं फिर कोरोना का कहर देखने मिला है आज आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने सभी नगर वाशियों को चौका दिया है,पिछले दिनों मैं दो मरीजो से एक के ही परिवार के दो लोग 64 वर्षीय चौरसिया निवासी हरपालपुर,36 वर्षीय चौरसिया महिला वार्ड नंबर 5 हरपालपुर, कोरोना पॉजिटिव निकले चौकाने बाली बात यह है कि लोग फिर भी लापरवाही बरत रहे है, शाशन के नियमो को अनदेखा करते मनमानी बरत रहे है, अपनी जान को जोखिम मैं डालने के साथ साथ परिवार को भी खतरे मैं डाल रहे है,
मौके वे पुहंचे प्रशासन ने पूरे नगर का भ्रमण करते सभी को कोरोना से बचाव की हिदायत दी, औऱ सभी कॉन्टेन्टमेंट जान का निरीक्षण किया,
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default