पिता का आश्रय छिनने पर रोते बिलखते रहे बच्चे,सांसद खजुराहो ने दिया सहयोग का आश्वासन...

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
पिता का आश्रय छिनने पर रोते बिलखते रहे बच्चे,सांसद खजुराहो ने दिया सहयोग का आश्वासन...

वास्तव में गरीब का कोई नहीं होता यह बात सच भी साबित हो गई आज ,
खजुराहो के विद्याधर तिराहे में स्थित यात्री प्रतीक्षालय में अपना आशियाना बनाए एक गरीब परिवार जो भीख मांग कर अपना पेट भरता था उसकी आज मृत्यु होने पर बच्चे उनके रोते बिलखते रहे, मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन मदद के लिए वहां कोई नहीं आया, हालांकि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया की हुई फोन पर चर्चा के अनुसार पत्रकार राजीव शुक्ला को बताया गया कि उक्त गरीब पीड़ित परिवार को शीघ्र ही विधि अनुसार सहयोग प्रदान किया जाएगा l
जानकारी के अनुसार राजू अनुरागी नाम का यह व्यक्ति जोकि यह परिवार काफी लंबे समय से इस यात्री प्रतीक्षालय में अपना आशियाना बनाए हुए था  बताया जाता है नशे का बहुत ज्यादा आदी भी था, ऐसी स्थितियों में आज उसने दम तोड़ दिया जिस पर उसके बच्चे वहां पर रोते बिलखते दिखाई दिए और मदद के लिए गुहार लगाते रहे ,काफी देर बाद डॉक्टरों की एक टीम आई और एंबुलेंस में उसके पिता को लेकर अस्पताल पहुंची l
 ऐसी स्थितियों में निश्चित रूप से इस गरीब परिवार को आश्रय प्रदान करने हेतु सरकारी तौर पर किसी का भी आगे ना आना एक बेहद दुखद पहलू कहा जा सकता है l
पिता की मृत्यु पर रोते बिलखते इन बच्चों का रुदन देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए ,ऐसी स्थिति में जिसका ना कोई घर है ना ठिकाना और ना रहने का कोई आशियाना तथा इन बच्चों का भी कोई भविष्य नहीं है क्या ऐसी स्थितियों में हमारे शासन और प्रशासन में बैठे हुए लोगों का यह दायित्व बनता है कि इनके लिए आगे आकर मदद करें ,जिससे पिता के जाने के बाद इन बच्चों का तो कम से कम भविष्य सवंर सके ।
 हालांकि खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी के द्वारा इनकी मदद के लिए आगे आकर सहयोग प्रदान करने की जो बात उन्होंने कही है वह निश्चित रूप से इस परिवार को अवश्य आश्रय प्रदान करेगी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने कहा है कि शीघ्र ही वह इस परिवार से मिलकर इनकी मदद करेगे

बुन्देली न्यूज़
कुलदीप वर्मा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!