अवैध संबंधों के कारण पति नें की पत्नी की हत्या, शव को खेत में जलाया, आरोपी पति पुलिस हिरासत में।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बड़ी खबर खजुराहो से: अवैध संबंधों के कारण पति नें की पत्नी की हत्या, शव को खेत में जलाया, आरोपी पति पुलिस हिरासत में।

खजुराहो से 9 किलो मीटर्स दूर ग्राम पीरा में बालकृष्ण रैकवार नें अपनी पत्नी रोशनी रैकवार की अवैध सबंधों के कारण कल रात में अपने खेत में ही हत्या कर दी और शव को खेत में जला दिया।
जैसे ही यह बात लड़की कें परिजनों एवं पुलिस को मालूम हुई, वैसे ही खजुराहो SDOP मनमोहन बधेल नें हत्यारे पति को हिरासत में लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया।
आपको बता दे मृतिका रोशनी रैकवार पिता किशोरी रैकवार, खजुराहो की बेटी थी, जिसकी शादी पीरा गांव में बालकृष्ण रैकवार के साथ हुई थी।

      कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़ साधना न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!