छात्रनेता ने गोदाम प्रभारी पर लगाया यूपी पर खाद किसानों को बेचने का आरोप

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
*छात्रनेता ने गोदाम प्रभारी पर   लगाया यूपी पर खाद किसानों को बेचने का आरोप*

*बौखलाए- गोदाम प्रभारी ने छात्र नेता पर लगाया दलाली का आरोप कलेक्टर के साथ थाने में की शिकायत*

गोदाम प्रभारी एमपी का खाद यूपी के किसानों को बेच रहे थे अधिकारियों से शिकायत हुई तो बौखला गए। शिकायतकर्ता का दिया झूठा आवेदन। 

हरपालपुर ।मौसम के बदलते मिजाज की चलते किसानों में खाद की मांग को देखते हुए मध्य प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती  किसानों द्वारा वेयरहाउस से  खाद को लिया जा रहा है मध्य प्रदेश के किसानों का कहना है कि खाद पर्याप्त मात्रा में न मिलने के कारण बड़े किसान खाद को ले जाते हैं और छोटे किसानों को  खाद नहीं मिल पाती है वहीं कुछ किसानों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दलाल मध्य प्रदेश के किसानों के आधार कार्ड पर खाद लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं इस संदर्भ में जब कलेक्टर से शिकायत की गई तो कलेक्टर द्वारा जांच टीम जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक केएम रैकवार एवं जिला विपणन संघ अधिकारी शिखा  सरयाम को हरपालपुर भेजा गया और शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत निराधार निकली वेयर हाउस के गोदाम प्रभारी सूर्य  प्रकाश सिंह चंदेल ने इसी आधार पर शिकायतकर्ता के खिलाफ थाना हरपालपुर और कलेक्टर छतरपुर को शिकायत की है कि शिकायतकर्ता  निशांत यादव द्वारा दबाव बनाकर खाद की मांग की जाती है  जब खाद देने से मना करने पर झूठी शिकायत की जा रही है जबकि वेयरहाउस प्रबंधक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शिकायतकर्ता ही मध्य प्रदेश के किसानों के आधार कार्ड लगाकर ऊंचे दामों पर उत्तर प्रदेश के किसानों को खाद की बिक्री कर रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप के दौर में आखिर किसान पिस  रहा है और वह खाद से वंचित है।
निशान्त यादव ने बताया विगत कई महीनों स गोदाम प्रभारी की मनमानी का यूरिया डीएपी खाद उतरप्रदेश के किसानों को बेचा जा रहा था जब इसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई तो गोदाम प्रभारी बौखला गया और मेरी फर्जी शिकायत दर्ज करवा रहे है
 क्या बोले अधिकारी
 मेरे द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर महोदय को भेजा जाएगा मैंने जांच के   दौरान स्टॉप रजिस्टर एवं किसानों को दी जा रही खाद के लिए किसानों की पंजी एवं आधार कार्ड का निरीक्षण किया जो जांच में सही पाए गए और आधार कार्ड मध्य प्रदेश के किसानों के ही निकले।
 शिखा सरयाम
  जिला विपणन संघ अधिकारी छतरपुर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!