By -
मंगलवार, जुलाई 21, 2020
0
छतरपुर मे कोरोना से दूसरी मौत
- इलेक्ट्रिकल दुकान व्यवसायी राजू असाटी कि मृत्यु
चौक बाजार छतरपुर मे बिजली समान दुकान के कारोबारी राजू असाटी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। राजू असाटी का ब्लड सेम्पल 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित मिला था। वह कई दिनों से किडनी रोग से ग्रसित थे। जिसका इलाज दिल्ली मे चल रहा था। वह पिछले दिनों दिल्ली उपचार हेतु गये भी थे। वहाँ से आकर सटई रोड के एक डायलिसिस सेंटर पर डायलिसिस कराते रहे। जब उनकी हालात गंभीर हुई तो कोरोना जाँच के लिये ब्लड सेम्पल लिया गया जो पॉजिटिव निकला। राजू असाटी कि गंभीर हालात को देख उन्हें सागर रिफर कर दिया गया था।
आज मंगलवार को दुखद खबर आई कि उनकी मृत्यु हो गई है। छतरपुर जिले मे कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित आचार्यजी रामकिशन भट्ट कि 16 जुलाई को सागर मेडिकल कालेज मे उपचार दौरान मृत्यु हो गई थी।
Tags:
3/related/default