हरपालपुर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भड़रागांव में हनुमान मंदिर के पास स्तिथ कुंए में निकले अचानक हजारों सांप।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर  से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भड़रा
गांव में हनुमान मंदिर के पास स्तिथ कुंए में निकले अचानक हजारों सांप।               

      हरपालपुर के निकट यूपी एमपी बॉर्डर पर है भड़रा गांव । आज कल यह गांव आस्था का केंद्र बना हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 9 सालों से यहा मंदिर परिषर मैं भागवत कथा का आयोजन होता था जिसे सुनने के लिए दूर दूर से लोग आते है यहाँ कथा वाचक दिल्ली कानपुर आदि महानगरों से आते थे,इस साल कोरोना महामारी के चलते इस साल कथा का आयोजन नही हो पाया इसके चलते  ये अचानक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई, क्योकि ये स्थान अपने आप मैं विशेष महत्व रखता यहा जो मंदिर है वो हनुमान जी का इसके पीछे भी एक कहानी की किवदंती है, यहाँ जो प्रतिमा है जो अपने आप प्रकट हुई है जो कि आस्था का केंद्र है, मंदिर के प्रबंधक बताते हैं जब कुँए को साफ कराया गया था जब उसमे एक भी साँप नही थे, पर जब हमारे द्वारा भागवत कथा का आयोजन केंसल किया गया उसी रात्रि से अचानक हजारों की संख्या मे कुँए मैं साँप आ गए, इस अजीबो गरीब घटना को देखने के लिए आस पास के क्षेत्रों से लोग आने लगे है, अब देखना है कि विज्ञान इस घटना को किस प्रकार दर्शाती है, पर जिसने भी घटना देखी उसे अपनी आंखों पे भरोसा ही नही रहा,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!