चाट समोसे के पैसे न देने के विवाद को लेकर लाठी डंडों से मारपीट में 22 वर्षीय युवक की मोत ।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
चाट समोसे के पैसे न देने के विवाद को लेकर लाठी डंडों से मारपीट में 22 वर्षीय युवक की मोत ।

छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी के झीझन गांव में बीती रात चाट समोसे के पैसे न देने के विवाद में लाठी डंडों से मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है,

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झीझन निवासी घंसू कुशवाहा का 22 वर्षीय पुत्र आशाराम कुशवाहा गांव में ही हाथ ठेला पर चाट बेचता है,
 तभी शाम के समय परिवार का ही रामकिशन कुशवाहा  समोसे खाने आया और पैसे मांगने पर दोनों में वाद विवाद कर मारपीट हो गई,
 कुछ देर बाद आशाराम कुशवाहा अपने घर चला गया और बीती रात साढ़े 8 बजे के लगभग आशाराम शौचक्रिया के लिए घर से बाहर निकला तभी घात लगाए,
 बैठे रामकिशन कुशवाहा ने अपने तीन पुत्रो के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर लहू लुहान कर भाग निकले,
 आशाराम की चीखपुकार सुन परिजन बाहर निकले और देखा कि खून से लथपथ हालात में आशाराम तड़प रहा है परिजन आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देख झांसी रेफर किया गया,
 लेकिन आशाराम की झांसी ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया,
 तो वही एसएफएल की टीम द्वारा जांच की जारही है और पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हबाले कर दिया और आरोपी,
 रामकिशन कुशवाहा,रामचरन, कटुवा,हरप्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी 

शिवम साहू 
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!