By -
सोमवार, अगस्त 24, 2020
0
खरगापुर मे सोनी परिवार कि मौत के मामले मे 9 गिरफ्तार
- आरोपियो पर आत्महत्या के लिये मानसिक वेदना देने का आरोप
(धीरज चतुर्वेदी पोल खोल बुन्देली न्यूज )
रविवार को टीकमगढ़ जिले के खरगापुर मे सोनी परिवार के 5 सदस्यों कि मौत के मामले मे पुलिस ने 9 लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि आरोपियों द्वारा सोनी परिवार द्वारा बेचीं गई जमीन को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पुलिस के पटाक्षेप मामले के दावे को भी आमजन पचा नहीं पा रहे है।
ज्ञात हो कि खरगापुर कि मुख्य बस्ती मे धरमदास सोनी, उनकी पत्नी पूना सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी ओर नाती सानिध्य के गले मे रस्सी के फंदे से कसे शव बरामद किये गये थे। प्रथम दृष्टया मामला संदेहजनक था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। सोमवार को इस मामले के खुलासे का दावा किया गया है। टीकमगढ़ पुलिस कि कहानी के अनुसार धरमदास ओर मनोहर के द्वारा लिखें गये अलग अलग सुसाइड नोट जप्त किये गये थे। जो मृतक परिवार द्वारा बेचीं गई जमीन मे मानसिक प्रताड़ना को लेकर लिखें गये थे। पुलिस के अनुसार सोनी परिवार ने जो जमीन बेचीं थी उसमे उन्हें 16 लाख का घाटा उठाना पड़ा था। जिस कारण सोनी परिवार मानसिक रूप से कष्ट झेल रहा था। पुलिस ने आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के आरोप मे रामेश्वर जडिया, प्रेमलाल साहू, विजय सोनी, अरविंदसोनी, रूपा सोनी, अजयसोनी, पूजासोनी, राजेंद्र सोनी, कौशलकिशोर सोनी को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों पर अपराध क्रमांक 187/20 मे धारा 306/34 ताहि का अपराध पंजीबद्व किया गया है।
पुलिस ने भले ही इस सामूहिक मौत के मामले के खुलासे का दावा किया हो लेकिन आमजन मे चर्चाओं का बाजार गर्म है.।
कई लोग पुलिस कि कहानी को पचा नहीं पा रहे है। कुछ लोगो का मत है कि 5 मौत के मामले मे पुलिस पर अत्यधिक मानसिक दवाब था। इस कारण आननफानन मे खुलासा कर दिया गया। आमजन का मानना है कि जिस तरह से शव कि परिस्थितिया थी उससे संदेह निर्मित होते है कि कहीं यह सुनियोजित हत्या तो नहीं। फिलहाल तो पुलिस ने सनसनीखेज 5 मौत के मामले मे खुलासा कर एक चेप्टर क्लोज कर दिया है।
3/related/default