आभ्दता व छेड़छाड़ के विरोध में आरोपी व उसके परिजनों ने लड़की सहित माता-पिता को घर में घुसकर पीटा

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बड़ी खवर/नौगांव/---

आभ्दता व छेड़छाड़ के विरोध में आरोपी व उसके परिजनों ने लड़की सहित माता-पिता को घर में घुसकर पीटा

घटना की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

पुलिस पर लगे पक्षपात के आरोप


छतरपुर जिले के नोगांव में कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है आईजी अनिल शर्मा के निर्देशन में एसपी सचिन शर्मा अपराधी एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं तो  वही नौगांव पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता को ही हथकड़ी पहना कर पूरे दिन थाने में ही बैठाए रखने व आरोपियों के पक्ष में आपसी समझौते पर अंगूठा लगवाने का मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है। जी हां, कहने को तो महिलाओं की सुरक्षा और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए नए-नए कानून बनाए जाने के बाद भी समाज में घिनौनी मानसिकता की सोच रखने वाले लोगों में इन कानूनों का कोई भी खौफ नहीं है।

क्या है पूरा मामला:-

नौगांव नगर के कृष्णा कॉलोनी ईशानगर रोड निवासी एक 22 वर्षीय युवती व उसके पिता ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर नौगांव थाना प्रभारी पर आरोपी व उसके परिजनों पर कार्यवाही ना करते के आरोप लगाते बताया। कि दिनांक 29/07/2020 की सुबह लगभग 8 बजे मेरे ही पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण अहिरवार ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की थी जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उन्ह लोगों ने हमारे घर में घुसकर लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से मुझे मेरे पिता एवं माता जी के साथ पिटाई कर दी थी। साथ ही कुल्हाड़ी से मेरे घर के दरवाजे को तोड़ते हुए घर में काफी तोड़ो फोड़ की थी। जो पूरा मामला घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 
वहीं मामले की शिकायत करने नौगांव थाना पहुंची युवती द्वारा दिये गए शिकायतें आवेदन को थाना प्रभारी द्वारा न लेते हुए उल्टा पीड़िता के पिता को हथकड़ी लगाकर पूरे दिन थाने में बैठाये रखा व आरोपी का पक्ष कर पीड़िता के अनपढ़ पिता का फायदा उठाकर अंदर के कमरे में ले जाकर आपसी समझौता लेख पर अंगूठा लगवा लिया। 
जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा 30/07/2020 को छतरपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष की गई।
लेकिन मामले में कोई कार्रवाई ना होने से आरोपी गणों के हौसले  बुलंद है।
वही आरोपी गणों द्वारा पूर्व जैसी स्थिति निर्मित करने व आवारा तथ्यों से दरवाजे पर गाली गलौज करने व झूठे आरोपों एवं हरिजन एक्ट में फंसाने व जान से मारने धमकी पुनः मिलने पर पीड़ित युवती व उसको पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि इस तरह के आरोपियों को पुलिस का संरक्षण या पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है।

 बुन्देली न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!