By -
गुरुवार, अगस्त 20, 2020
0
अपहरणकर्ताओ के सुराग मिले
- घरेलू सेवादार और पडोसी पर शंका
- बच्चे को छुड़वाने पुलिस कि छापामारी
(धीरज चतुर्वेदी पोल खोल बुन्देली न्यूज)
बुधवार कि दोपहर छतरपुर शहर के पॉश इलाके नरसिंह मंदिर के पीछे चौबे कॉलोनी मे तिवारी परिवार के 6 वर्षीय बच्चे के अपरहणकर्ताओ तक पुलिस पहुंच चुकी है। जानकारी अनुसार इस मामले घरेलू सेवादार के परिवार के युवकों सहित एक पडोसी के शामिल होने कि खबर है।
ज्ञात हो कि भास्कर तिवारी के 6 वर्षीय बच्चे अभिन्न का बुधवार यानि 19 अगस्त कि दोपहर करीब 12 बजे अपहरण कर लिया गया था।
तिवारी परिवार के सूत्रों के अनुसार लगभग दोपहर 2 बजे एक काल के जरिये 1 करोड़ फिरौती कि मांग कि जाती है। धमकी भी मिलती है कि पुलिस को सूचना मत देना। इस अपहरण कि सूचना मिलते पुलिस ने अपना जाल फैलाया। खबर है कि पुलिस अपहरण कर्ताओ तक पहुंच चुकी है। घरेलू कामदारो के बच्चे सहित एक पडोसी भी इस पूरे अपरहण कांड मे शामिल बताया जा रहा है। कहाँ तक सच है लेकिन छन छन कर जो खबरें मिल रही है उसके अनुसार घरेलू कामकाज करने वाली एक महिला का पुत्र, एक सेलून संचालक का पुत्र और एक पडोसी इस अपहरण कांड मे शामिल बताया जाता है। खबर अनुसार पडोसी का वाहन इस अपरहण मे इस्तेमाल हुआ। क्या सच है यह तो पुलिस खुलासा करेंगी लेकिन फिलहाल बच्चे कि बरामदगी नहीं हुई है, जो एक चुनौती है। पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। कुछ लोगो को हिरासत मे लिया है। पोलखोल सहित सभी लोग बच्चे कि सकुशल वापसी कि दुआ करते है और पुलिस अधीक्षक सहित उनकी टीम का साधुवाद करते है...खबर पोस्ट का उद्देश्य भी है कि अपरहणकर्ता छतरपुर सीमा से पार ना जाये
3/related/default