By -
गुरुवार, अगस्त 27, 2020
0
धसान नदी बाढ़ आने से तीन मजदूर बहे,ग्रामीणों की मदद एक घँटे चले रेस्क्यू के बाद बचाया
धसान नदी पर दूसरे रेल्वे पुल निर्माण के काम मे लगे थे मजदूर
हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चपरन में धासन नदी पर झाँसी मानिकपुर रेल्वे लाइन पर दूसरे पुल निर्माण के काम मे लगे
मजदूर नदी में अचानक पानी बढ़ने से बह गए । मजदूरों के नदी में बहने की सूचना पर मौके पर नौगॉव तहदीलदार बीपी सिंह,टीआई याकूब खान पटवारी आशीष पाण्डेय ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर एक घँटे में तीनों मजदूरों को नदी बाहर निकाला ।
प्रशासन ने मजदूरों के बाहर आने पर राहत की सांस ली ।
बताया जा रहा हैं देर रात से हो रही रुक रुक कर तेज़ बारिश से पहाड़ी बांध सुजारा से धासन नदी में पानी छोड़ जाने धसान नदी पानी अचानक बढ़ गया।
जिस रेलवे पुल निर्माण के लिये बीच नदी में पिलर के मिट्टी का परीक्षण काम मे लगे मजदूर अचानक नदी के पानी की तेज बहाब बह लोकेश,शैलेश,प्रबीन चपरन गॉव के गोताखोर धुराम,मनीराम,रामदास,लवकुश,प्रकाश,पांच लोगों ने कड़ी मशक्कत कर मजदूरों को बचा लिया नदी करीब 500 मीटर से अधिक दूर तक ये लोग नदी के तेज पानी के बहाब में बह गए थे।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default