By -
बुधवार, अगस्त 12, 2020
0
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एसडीएम *विनय दुवेदी* ने दी नगर सहित क्षेत्रवासियों को दी बधाई...
नौगांव// एसडीएम *विनय द्विवेदी* ने सभी नगर व क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस बार कोरोना वायरस की महामारी का साया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भी पड़ा है। मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सजावट और अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं।
लेकिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु न पहुंचे ना ही मेले व मटकी का आयोजन किया जाए। इसका भी ध्यान रखा जाये।
साथ ही सार्वजनिक रूप से श्रद्धालुओं से घर पर ही जन्माष्टमी का पर्व मनाने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default