By -
सोमवार, अगस्त 31, 2020
0
इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने तंत्र क्रिया के नाम पर डरा धमका कर लाखो रुपये एठने के मामले में आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी एक महिला को डराधमका कर तंत्र क्रिया के नाम पर अब तक लाखो रुपये ले चुके थे ।
बात तंत्र क्रिया की,जहा तोते वाले तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के नाम पर लाखों रुपये एक महिला से ऐंठ लिए जी हां पूरा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की बृज विहार कालोनी का है यहां रहने वाली उषा शर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी की एक तांत्रिक दंपत्ति ने तंत्र क्रिया के नाम पर उससे लाखो रुपये एठ लिए । पीड़ित महिला के अनुसार करीब 5 साल पहले उसे तांत्रिक रणजीत जोशी और उसकी पत्नी शीतल जोशी पीड़ित महिला को इंदौर के गोपुर चौराहे पर मिले थे । ओर उन्होंने गृह शांति सहित अन्य काम लोभ देकर पैसे ऐंठना शुरू कर दिया । दोनों ने अब तक 21 लाख रुपये से अधिक पैसे और सोना चांदी के जेवरात ले लिये है । इस बात का जब पीड़ित महिला की बेटी को पता चला तो उसने अपनी माँ के साथ जाकर अन्नपूर्णा थाने में शिकायत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए रणजीत ओर उसकी पत्नी शीतल को पकड़ा है ।ओर उनके कब्जे से नगदी सहित सोने चांदी की ज्वेलरी बरामद की है।
पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है । आशंका है कि दोनों ओर भी लोगो को इसी तरह ठगी का शिकार बना चुके है
।
3/related/default