कच्ची शराब के ठिकाने पुलिस ने दबिश,30 ड्रम लहान किया नष्ट

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कच्ची शराब के ठिकाने पुलिस ने दबिश,30 ड्रम लहान किया नष्ट 


मौके शराब की भट्टी चलाने वाले लोग भाग गये

 हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ स्थित क्रेशरों के नजदीक लंबे समय से अवैध शराब की बनाने का काम कबूतरा जाति के लोगों भारी मात्रा में शराब तैयार कर बेचने का काम किया जा रहा था।

पुलिस महानिर्देशक द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहक जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी याकूब खान ने पुलिस बल के साथ कबूतरों के ठेरे पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में लहान एवं अन्य शराब बनाने की सामग्री  नष्ट को किया ।
गुरुवार को चपरन गॉव से वापस आते समय थाना पुलिस द्वारा कबूतरों के ठेरे पर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस को आता देख कबूतरा जाति के लोग मौके से फरार हो गए।
थाना पुलिस द्वारा जलती हुई भट्टियों एवं 30 ड्रामो में भरा रखा लहान मौके पर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। करीब एक घँटे की कार्यवाही के दौरान पुलिस भट्टी लहान अन्य सामग्री को पूरी तरह नष्ट कर दिया।

लॉक डाउन के दौरान 13 अप्रैल को आबकारी एवं थाना पुलिस द्वारा द्वारा सयुक्त कार्यवाही कर जेसीबी मशीन से इन शराब की भट्टियों को नष्ट किया था लेकिन कुछ समय बाद फिर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के काम मे लग गये जिस पुलिस दुबारा कार्यवाही कर शराब को नष्ट किया।

कार्यवाही के दौरान टीआई याकूब खान आरक्षक महेंद्र सिंह,धर्मेंद्र, ब्रजपाल सिंह, बिहारी लाल,अमित शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!