By -
बुधवार, अगस्त 05, 2020
0
आग्रह और निवेदन माननीय कलेक्टर महोदय जी के समक्ष,
सरकार के द्वारा लोकडाउन के संबंध मैं जो निर्णय लिया गया बहुत सराहनीय कदम है, लोक डाउन समाप्त होते ही जनता और व्यापारियों मैं खुशी की लहर दौड़ पढी है, पर सरकार के द्वारा जो मार्केट खुलने का समय निर्धारित किया गया वो कंही कुछ दुकानों के लिए उचित नही है, ऐसा कुछ दुकानदारों का मानना है, जैसे कि छोटी चाय के टपरी चलाने या नास्ता की दुकान बाले,क्योकि सुबह 10 बजे से शाम के 8 बजे का मार्केट खुलने का समय निर्धारित किया गया, जबकि चाय पीने बाले या नास्ता करने बालों को ये सब सुविधा सुबह 7 बजे के पहले चाहिए होती जैसा कि हम और आप लोंगो की दिनचारिया है, खुद से लीजिए सुबह 7 के पहले चाय नास्ता चाहिए अधिकांश लोग जो बाहर टहलने के लिए जाते हैं वो सभी चाय नास्ता बाहर करते है, ऐसी परिस्थितियों मैं पूरे बाजार के साथ चाय नास्ता की दुकानें खुलेगी तो कौन आयेगा दुकानों पे नास्ता और चाय पीने के लिये, अगर कोई दुकानदार चोरी से दुकान खोल भी लेता है कंही ना कंही जितनी इनकम इन गरीब दुकानोदारों की नही होगी उससे कंही इनसे बसूल ली जाएगी, अतः संबंधित अधिकारियों से उन सभी दुकानोदारों की तरफ से बुन्देली न्यूज़ आग्रह करना चाहता है अगर आपकों भी लगता है कि कंही कंही मेरे द्वारा जो तथ्य बताया गया वो सही है तो एक बार पुनः समय मैं वदलाव करने की कृपया की जाए क्योंकि अगर दुकान वो 10 बजे खुलेंगी तो कब बनायेगे कब बेचेंगे नास्ता और चाय को सुबह 8 बजे पहले ही लोग किया करते है, सरकार को अपने लिए हुए फैसले पर बिचार करना चाहिए,
ताकि ये दुकानदार भी अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके,
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default