By -
शनिवार, अगस्त 22, 2020
0
ब्रेकिंग न्यूज़:- हरपालपुर/छतरपुर
खनन माफियो ने न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर के साथ मारपीट कर दिया अपहरण की घटना को अंजाम
हरपालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड एक लहचूरा रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल परिसर में खनन माफिया जगदीश सोनी के भाड़े के गुंडे एक कार में सवार होकर रिपोर्टर के साथ मारपीट कर ले अज्ञात स्थान पर ले गये
खनन माफिया अबैध मुरम का डंफर थाना पुलिस द्वारा पकड़ने की कार्यवाही से पत्रकार से नाराज थे
थाना हारपालपुर की कार्यवाही समझ से परे वीडियो होने के बावजूद बोल रहे की मामले की जांच होगी आखिर मै सबाल यह कि माफियाओं को कैसे पता चला की डंफर टिंकु साहू के द्वारा पकड़वाया गया,
3/related/default