By -
शुक्रवार, अगस्त 14, 2020
0
पन्ना में हाथी ने रेंजर को कुचल कर मार डाला, टाईगर रिजर्व में हड़कंप
पन्ना। टाइगर रिजर्व में अभी-अभी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें हिनौता रेंज की रेंज ऑफिसर बीआर भगत को रामबहादुर हाथी ने मार डाला है,
टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर भगत को दांतो से दबा दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। गंगा क्षेत्र के इस इलाके में कुछ दिन पूर्व एक टाइगर की लाश मिली थी आपसी संघर्ष में मारे गए टाइगर के दूसरे टाइगर की इंजरी का पता लगाने के लिए रेंजर भगत लगातार ट्रैकिंग कर रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि घायल दूसरा भाग मिले तो उसका इलाज कराया जा सके,
बुन्देली न्यूज़
3/related/default