ब्रेकिंग न्यूज हरपालपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्रेकिंग न्यूज

हरपालपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता जबसे थाना प्रभारी बन के याकुब खान ने हरपालपुर थाना प्रभारी पद भार संभाला तभी से खानिज माफियाओ पर अंकुश लगा हुआ है, जो चोरी छिपी अवैध उत्खनन करते है तो तुरंत उन पर तुरंत कार्यवाही की जाती है, कुछ दिन पहले एक टेक्कर को अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा था,
उसी तरह आज अवैध मुरम का उत्खनन करते हुए आज एक डंफर पकड़ा डंफर क्रमांक
 Up 91T 4431
 थाना प्रभारी याकुब खान से इस सम्बन्ध मै बात चीत की तो उनका कहना कि  इस डंफर खिलाफ माइनिंग की कार्यवाही की जाएगी,
 कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज बुन्देली न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!