By -
सोमवार, अगस्त 03, 20201 minute read
0
कोरोना वायरस के चलते हरपालपुर नगर के एक समाज सेवी प्रमोद तिवारी के द्वारा टेलर से मास्क बनवाकर निःशुल्क बाटने की मुहिम छेड़ी है.
अब तक समाज प्रमोद तिवारी जी ने हजारों मास्क से भी ज्यादा फेस मास्क वितरित कर चुके हैं,
कोरोना वायरस के चलते नगर के समाज सेवी (प्रमोद तिवारी जी) ने मास्क बनाकर निःशुल्क बाटने की मुहिम छेड़ी है. अब तक दस हाजर से भी ज्यादा फेस मास्क वितरित कर चुके हैं.
हरपालपुर. देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा है. साथ ही पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से न फैले इसके लिए फेस मास्क (Face Mask) और सिनेटाइजर जैसी अन्य जरूरत के सामानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. लेकिन उसके बावजूद आम लोगों तक फेस मास्क नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसको देखते हुए समाज सेवी तिवारी जी ने फेस मास्क की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है. वह दिन रात मेहनत करके मास्क बनवा रहे है और लोगों में निशुल्क वितरित कर रहे है.
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के जिले छतरपुर के हरपालपुर के कस्बे का है, जहां के रहने वाले प्रमोद तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही दिन रात एक करते फैश मास्क बनवा रहे हैं. वो कोरोना को हराने की जंग में शामिल हो गए हैं. वो अब तक तकरीबन पाँच हजार से भी ज्यादा फेस मास्क अपने हाथों से क्षेत्र के लोगों में निशुल्क रूप से बाट चुके हैं. साथ ही मास्क बनवाने का काम लगातार जारी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को भी तिवारी जी ने फेस मास्क दिए हैं.
बुन्देली न्यूज़
3/related/default