By -
रविवार, अगस्त 30, 2020
0
महाराजपुर, गढ़ीमलहरा
करंट लगने से 20 वर्षीय युवक की मौत
एनएच 86 छतरपुर कानपुर रोड पर गढ़ी मलहरा से कुर्राहा रोड पर लोहे के कारखाने मैं काम करने वाली राघवेंद्र विश्वकर्मा की करंट लगने से मृत्यु हो गई
कल 29/08/2020 को सुबह बारिश और हवा के कारण कार्य खाने के बाद लगा पीपल का पेड़ गिर गया था जिसके गिरने से कारखाने की बिजली कनेक्शन केवल टूट गई थी एवं कारखाने का रास्ता भी बंद हो गया था कारखाने की सभी लेवर पीपल को काटकर हटाने में लगी हुई थी इसी बीच किसी के कहने पर राघवेंद्र विश्वकर्मा महुआ के पेड़ पर फसी हुई केवल को निकालने के लिए चड गया लेकिन केवल पेड़ पर काफी ऊंचाई पर फंसी हुई थी जिसको निकालने के लिए उसके किसी साथी ने नीचे से उसको लोहे का सरिया केवल लगाने के लिए पकड़ आया तब केवल निकालने के दौरान वह लोहे का सरिया बगल से निकली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया जिसके कारण राघवेंद्र विश्वकर्मा हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया और घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई,
बुन्देली न्यूज़
3/related/default