By -
शनिवार, अगस्त 08, 2020
0
छेड़खानी के आरोपी ने कोरोना फेलारा फैलाया
- पुलिस भटक रही कहाँ भर्ती करें पॉजिटिव को
( धीरज चतुर्वेदी/ बुन्देली न्यूज़,,)
7 अगस्त 2020
जिला जेल छतरपुर मे एक कोरोना पॉजिटिव आरोपी कि ऐसी खाज फंसी है कि पुलिस पॉजिटिव सेंटर मे भर्ती करने वाले सेंटरों मे चक्कर लगा रही है पर कोरोना पॉजिटिव को भर्ती नहीं किया जा रहा। अब बढ़ा फेलारा फैलने कि शंका है जो महाराजपुर पुलिस सहित जिला जेल छतरपुर के स्टॉफ और अन्य केदियो सहित फेल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो हो गया छतरपुर जिले का आइडियल।
सनसनीखेज खबर है कि महाराजपुर थाने के आरोपी एक चौरसिया परिवार का युवक का सेम्पल पॉजिटिव होने कि खबर है। इस युवक को 6 अगस्त को जिला जेल मे निरुद्ध कराया गया था। जब आज पॉजिटिव होने कि खबर मिली तो हड़कंप मचा है। कलेक्टर साहब के भी जिला जेल जाने की खबरे मिल रही है। जानकारी कितनी सत्य है यह तो पोलखोल पुष्ट नहीं करता पर उड़ती खबरे आ रही है कि पुलिस कर्मी ढडारी मे इस जेल निरुद्ध आरोपी को भर्ती कराने के लिये घूम रही है पर भटकाऊ है। शायद महोबा रोड के कोविद सेंटर मे आरोपी को भर्ती किया जा सकता है.। अब फेलारा इसलिये फेल सकता है कि आरोपी कि जेल मे आमद और बैरक मे ठसाठस आरोपी और महाराजपुर थाने का स्टॉफ,,, सभी पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों कि खबर सच है तो गंभीर है जो जिले के लिये सुखद नहीं है
( धीरज चतुर्वेदी/ बुन्देली न्यूज़,,)
Tags:
3/related/default