By -
रविवार, अगस्त 09, 2020
0
मौसी के यहाँ पूजा मैं आया बच्चा हाई टेंशन लाइन की तार की चापेट मैं आने से बच्ची की घटना स्थल पे हुई मौत,
हरपालपुर दोपहर 1:45 के लगभग 11 हजार हाईटेंशन की लाइन के चपेट में आने से कृष्णा गुप्ता पुत्र अरबिंद गुप्ता निवासी राठ गायत्री मंदिर (उत्तर प्रदेश)उम्र 11 वर्षीय बच्चे की घटना स्थल पे ही मौत हो गई।
बच्चा घटना के कुछ समय पूर्व ही अपनी मौसी के यहा एक धार्मिक कार्यक्रम मे आया था,
लेकिन घर पर सभी लोग पूजा मैं व्यस्त होने के कारण बच्चा छत पे खेलने के उद्देश थे गया था, वह छत के ऊपर से निकली 11 हजार वोल्टेज के तारों से अनभिज्ञ था,
जैसे ही वो छत पे गया कर्रेंट ने अपने चापेट मैं लिया औऱ वह बुरी तरह से आग मैं छुल्स गया औऱ मौके पे ही उसकी मौत हो गयी, बच्चे के परिजन ने बिजली विभाग के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए बोला कि कई बार उन्हें आवेदन भी दिया उनकी सभी शर्ते मामने के बाद बिजली विभाग ने लाइन शिफ्ट करने पैसे भी जमा होने के बाद भी लाइन का स्थानांतरण नही किया जा सका ऐसा मुहल्ले बालों का कहना है,
ऐसा नही की ऐसा हादसा पहली बार नगर मैं हुआ है
इससे पूर्व कई हादसे इस तरह के हो चुके है, कंही छत के ऊपर तार निकले है या कंही बिजली के तार लूझ है,
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default