By -
मंगलवार, अगस्त 11, 2020
0
मध्यप्रदेश मैं बढ़ते सेन समाज के ऊपर आपराधिक गतिविधियों को लेकर अध्यक्ष ने दिया छतरपुर एसडीएम को ज्ञापन,
आज दिनांक 11,08,2020 को दोपहर 1सेन समाज विकास संगठन छतरपुर के जिला अध्यक्ष श्री राजाराम सेन जी के नेतृत्व मे रीवा जिले में हुई सेन समाज के दो लोगों कि संदिग्ध मौत कि घटना के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री के नाम छतरपुर एस डी एम को ज्ञापन सौपा गया, जिसमे संगठन के द्वारा मांग कि गई कि उक्त घटना कि निष्पक्ष जांच कर करायी जाए और आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाई जाए,
प्रदेश मे समाज के हो रहे आएदिन अपराधों पर भी लगाम लगाई जा सके,
इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष केएल नापित जी, जिला उपाध्यक्ष शेखर सेन जी , जिला प्रभारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश सेन जी, नगर अध्यक्ष देवेंद्र सेन जी, नगर महामंत्री छबिलाल सेन जी अजय सेन जी उर्फ छोटू सेन सहित पदाधिकारी शामिल रहे,
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default