ब्रेकिंग न्यूज
By -
बुधवार, अगस्त 19, 2020
0
मेडिकल संचालक निकला कोरोना पेशेंट
नगर के मेन रोड नेहरू गेट के पास मिला 38 वर्षीय कोरॉना मरीज,मरीज मिलने से फिर से मचा हड़कंप, कुछ दिन पहले गया था सैंपल अचानक नगर मै फिर से कोरोना मरीज मिलने से नगर मै दहशत का माहौल वापिस लौट आया,
लोक डॉउन खुले कुछ दिन ही हुए है, मगर नगर की जनता ने फिर से लापरवाही करना चालू कर दिया, प्रशासन चाहे कितनी मेहनत क्यों ना करे जब तक जनता स्वयं अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं करेंगी तब तक कोरोना जैसी महामारी इस देश से नहीं जाने वाली,
बहुत से लापरवाह लोग जो बिना मास्क के बिना कोई वजह से खुलेआम शोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते है,
आखिर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने मै कोई कमी नहीं करती लेकिन जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, कुछ भी हो पर कोरोना की नगर मै वापिसी पुनः हो गई,
कोरोना मरीज मिलने की खबर लगते ही मौके पे पुहचा पुलिस प्रशासन नगरीय प्रशासन और नयव तहसीलदार सहबाल सिंह, सादर पटवारी अंशू पांडे और नगर पालिका के उपयांत्री गगन सूर्यवंशी स्वच्छचा प्रभारी आशीष सौनाकिया मौजूद रहे,
कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज बुंदेली न्यूज
3/related/default