पुलिस ने पूरी रूपरेखा बनाकर अपराधियों को दबोचा, बच्चे को सकुशल घर वापस लाना सबसे बड़ी प्राथमिकता थी- अनिल शर्मा , IG सागर

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
पुलिस ने पूरी रूपरेखा बनाकर अपराधियों को दबोचा, बच्चे को सकुशल घर वापस लाना सबसे बड़ी प्राथमिकता थी- अनिल शर्मा , IG सागर

IG अनिल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक  सचिन शर्मा, DIG विवेक राज सिंह, ASP समीर सौरभ, CSP उमेश शुक्ला, TI सिविल लाइन, TI कोतवाली व अन्य सैंकड़ों पुलिस जवानों की जमकर तारीफ की जो लगातार बिना रुके मामले को सुलझाने में लगे रहे।
TI सिविल लाइन धर्मेंद्र सिंह और TI कोतवाली अरविंद सिंह दांगी ने 1 घण्टे में ही पकड़ लिया था मुख्य आरोपी को
छतरपुर।  6 साल के बच्चे के अपहरण कांड में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी पांचों अपराधियों को पकड़ लिया है व बच्चे को सकुशल अपने परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस लाइन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी सागर अनिल शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस की दर्जनों टीमें बच्चे और अपरहण कर्ताओं को ट्रैक करने के लिए फील्ड में लगी हुई थी जिसके लिए स्वयं डीआईजी, एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वह विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों समेत पुलिस लाइन के सैकड़ों जवान मिली सूचनाओं के आधार पर लगातार दबिश देते रहे।
  यहां पर पुलिस ने बच्चे को भी मीडिया के सामने बुलाया बच्चे के पिता भास्कर तिवारी ने मीडिया को बताया कि उन्हीं के पूर्व नौकर नीरज ने पैसे की आवश्यकता के चलते इस पूरे अपहरण कांड की कूटरचना की थी छतरपुर के पास के गांव खौफ से बच्चे को बरामद किया गया।

हालांकि की फिरौती के लेनदेन को लेकर पुलिस और परिजन दोनों ने अभी कुछ भी साफ नहीं कहा है लेकिन गांव वालों की माने तो उन्होंने दो युवकों से फिरौती के जेवर व पैसे बरामद करके पुलिस को सौंपे हैं।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मात्र मामले के खुलासे को लेकर बताया बाकी आगे जांच जारी है कहकर बाकी खुलासा बहुत जल्द किया जाएगा।
परिजन बच्चे को लेकर काफी खुश हैं और सकुशल उसके घर वापसी को लेकर पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं यहां एक बात तो तय है पुलिस ने लगातार जी तोड़ मेहनत की है लेकिन फिर भी बच्चा इतनी पास बरामद मिला व मास्टरमाइंड के तत्काल पकड़े जाने के बावजूद भी इतनी देर से मामले का खुलासा क्यों हुआ।

बुन्देली न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!