By -
मंगलवार, सितंबर 29, 2020
0
17 वर्षीय युवती5 जुलाई 2018को घर से बिना बताए लापता,
छैगांव माखन पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम भोजा खेड़ी की 17 वर्षीय युवती5 जुलाई 2018को घर से बिना बताए लापता हो गई थी उसी दिन गांव का भी युवक अपने घर से लापता हुआ था परिजनों ने दिन भर उसकी तलाश थी नहीं मिलने पर छैगांव माखन पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं युवक पर शंका भी जाहिर की पुलिस ने धारा 363 मैं प्रकरण दर्ज कर युवा को युवती की खोजबीन शुरू की पर 2 वर्ष तक सफलता नहीं मिली जैसे ही छैगांव माखन पुलिस थाने की कमान नवागत थाना प्रभारी गणपत कनेल ने संभाली उनके द्वारा युवक और युवती को धर दबोचा युवक गोलू पिता दयाराम पर युवती को भगाने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर युवक युवती को बरामद किया पुलिस द्वारा विवेचना जारी है,
पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया
3/related/default