By -
रविवार, सितंबर 20, 2020
0
कोविड 19 के उल्लंघन पर किया गया 20050/-रू0 का जुर्माना एवं यातायात नियमो के तहत किये गये ई-चालान
आज दिनाँक 19.09.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में कोविड 19 का पालन कराये जाने तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे संघन चेकिंग/जागरुकता अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में भी चेकिंग की गई । जिसके तहत कोविड 19/यातायात नियमो के उल्लंघन पर समस्त थानों द्वारा कोविड 19 के तहत 159 व्यक्तियों से 20050/रू0 जुर्माना वसूला गया तथा यातायात नियमो के उल्लंघन पर 69 ई चालान किया गया ।
जागरुकता अभियान के तहत लोगो को नोवल कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए घरो में सुरक्षित रहने तथा मास्क का शत प्रतिशत प्रयोग करने व सोशल डिस्टेन्स (2 गज की दूरी) बनाये रखने की अपील की गई, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।
बुन्देली न्यूज़
पवन रावत
Tags:
3/related/default