By -
शुक्रवार, सितंबर 04, 2020
0
व्यापारी के ड्राइवर ने अपने भांजे के साथ रची थी लूट की घटना,पुलिस ने 20 लाख रुपए कट्टा बाइक की जप्त
ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर- 20 लाख की लूट का एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा,ड्राइवर सादिक ने अपने भांजे सलमान उर्फ सोनू के साथ रची थी लूट की घटना,आरोपी सोनू ने नेशनल हाईवे पर जा रही गाड़ी को पंचर होने पर किया था गुमराह इसके बाद कट्टा लेकर हुआ था गाड़ी में दाखिल,सुनसान इलाके में ले जाकर 20 लाख रुपए से भरा बैग लूटा था,सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी सादिक एवं सलमान उर्फ सोनू पर मामला किया दर्ज,व्यापारी शेख फहीम अपने ड्राइवर के साथ कटनी जा रहा था 20 लाख रुपए लेकर,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृजपुरा के आगे की थी घटना,एएसपी समीर सौरभ,सीएसपी उमेश शुक्ला,सिविल लाइन टीआई धर्मेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक दिलीपकरण नायक,एएसआई राजेंद्र बागरी,प्रधान आरक्षक सतीश त्रिपाठी,आरक्षक दिनेश,धर्मेंद्र चतुर्वेदी हरचरण की टीम ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा आरोपियों को,घटना में उपयुक्त कट्टा कारतूस ओर रुपए एवं बाइक हुई जप्त,
बुन्देली न्यूज़
3/related/default