By -
शुक्रवार, सितंबर 11, 20201 minute read
0
27 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित दो ग्राम पंचायतों
की गौशालाओं का किया गया लोकार्पण...
खरगापुर क्षेत्रीय विधायक राहुल सिंह ने 2 ग्राम पंचायतों की गौशाला का किया लोकार्पण जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हनोता एवं ग्राम पंचायत बूदोर में निर्मित 27 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित गौशालाओं का किया लोकार्पण साथ ही विधायक के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया दोनों पंचायतों के लोकार्पण में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत लाल, मोगराज मीणा (सी ई ओ )आकांक्षा तिवारी( ए ई )भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे रहेl
विधायक जी ने लोकार्पण कर ग्राम पंचायत की जनता को आश्वासन दिया कि ग्राम की हर समस्या को पूरा किया जाएगा और गौशालाओं की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए हर ग्रामवासी सहयोग करेंl
बुन्देली न्यूज़
3/related/default