By -
शुक्रवार, सितंबर 04, 2020
0
सेवा निवृत्त केप्टन 28 वर्षों बाद अपने घर पंधाना लौटने पर हुआ भव्य स्वागत,
एंकर-खंडवा जिले के पंधाना में जन्मे जितेन्द्र सिंह सावनेर भारतीय सेना में सतत् 28 वर्षो तक अपनी सेवा देते हुए रिटायर्ड हुए, और 4 सितंबर को उनके पंधाना लौटने पर बम- पटाखों एवं गर्मजोशी के साथ नागरिकों एवं परिवारजनों ने उनका भव्य स्वागत किया गया ,
गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह सावनेर जिनकी पहली पोस्टिंग महू रेजिमेंट से हुई थी उसके बाद इस वीर सपूत कैप्टन जितेंद्र सिंह सावनेर देश के अलग-अलग स्थानों पर अपनी सेवाएं देकर सेना से रिटायर्ड होकर अपने घर पहुंचे हैं जिन्हें देखकर उनकी माता की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं ,
पंधाना नगर आगमन पर जगह- जगह कैप्टन जितेंद्र सिंह सावनेर एवं उनके परिजनों का आतिशबाजी ,
पुष्प मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया , इस मौके पर भाजपा विधायक राम दांगोरे, समाजसेवी चुन्नीलाल नेभनानी एवं सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे!
कैप्टन जितेंद्र सिंह सावनेर ने अपने उदबोधन मे पंधाना नगर एवं सभी स्थानों के युवाओं को सेना मे जाने की प्रेरणा देकर नशा मुक्त रहने की सलाह दी,
3/related/default