By -
मंगलवार, सितंबर 08, 2020
0
गुड़ी रेज के ताल्याधड़ की बिट क्रमांक 777 मे वन अधिकारी कर्मचारियों पर वन माफियाओं ने जान लेवा हमला किया ,
पंधाना विधानसभा क्षैत्र के जंगलो की कटाई का मामला तूल.पकड़ता जा रहा है इसी क्रम मे गुड़ी रेज के बिट क्रमांक 777 ताल्याधड़ जहां पर बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई हो रही थी मुखबिर की सुचना पर गुड़ी रेज के वन अधिकारी कर्मचारी सहयोगी.ग्रामीण भी वन कर्मचारियों के साथ जंगल की कटाई जगह पहुचे पर अतिक्रमण कारीयो के हौसले इतने बुलंद है की जंगल काट रहे अतिक्रमण कारीयो ने वन अधिकारी कर्मचारियों साथ गये ग्रामीणों पर गोफन लाठियों कुल्हाड़ी पत्थरो से.हमला बोल दिया सैकड़ो अतिक्रमणकारियों के बीच अपनी जान बचाकर भागने मे बिट प्रभारी प्रकाश मालवीय एंव दो ग्रामीणों को गंभीर घायल कर दिया, घायल.प्रकाश मालवीय ने पिपलौद थाने पर 16 लोगो के.खिलाफ मामला दर्ज कराया है, अतिक्रमणकारीयो और वन अधिकारियों के आमने सामने की दुसरी घटना है,नामजद हमला करने वालो की तलाश की सर्चिग वन अधिकारियों ने शुरू कर दी है, देखना है की जिले के वन मंत्री कुवर विजय शाह वन माफियाओं पर अंकुश कबतक लगा पाते है,
1 किशोर दसोरे रेजर की बाईट
2 बिट प्रभारी प्रकाश मालवीय की बाईट,
3 अतिक्रमण कारीयो के हमले.से घायल बिट गार्ड प्रकाश मालवीय,
4 घायल दोनो ग्रामीण,
5 नामजद हमलावरों की सर्चिग करते वन अधिकारी,
6 गुड़ी रेज के ताल्याधड़ बिट क्रमांक जंगल जहां अतिक्रमण कारी काट रहे जंगल,
7 सभी बाकी विडियों सलग्न है
पंधाना से अशोक निंबेकर की रिपोर्ट
9424076240
3/related/default