By -
मंगलवार, सितंबर 29, 2020
0
सिंगोट मे 9 लाख मे हुआ नीलाम मवेशी बाजार, छह बोलीकार पहुंचे बोली लगाने,,
ग्राम सिंगोट मे सोमवार को सालाना मवेशी बाजार की नीलामी हुई जिसमे छह बोलीकारों ने बोली लगाने के लिए ग्राम पंचायत के पास अमानत राशि के रूप मे ढाई-ढाई लाख जमा किये। अंतिम बोलीकार ने नौ लाख रूपए की सफल बोली लगाकर बाजार अपने नाम किया। सिंगोट सचिव ने बताया कि बाजार नीलामी के दौरान शर्त रखी गई है कि अगर महामारी को लेकर संपूर्ण लाकडाउन लगता है तो ठेकेदार को राशि लौटाई जाएगी।
बुन्देली न्यूज़
खंडवा से दीपक सिसोदिया की रिपोर्ट
3/related/default