कैलाश सेल्समैन द्वारा गरीबो के इस अनाज को काला बाजारी कर व्यापरियो को बेच रहा है

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
52 कट्टे गेंहू चोरी करते धराया सेल्समैन 


जहाँ एक ओर केंद्र सरकार गरीबो को निशुल्कः अनाज वितरण कर रही है वही दूसरी ओर कैलाश सेल्समैन द्वारा गरीबो के इस अनाज को काला बाजारी कर व्यापरियो को बेच रहा है।वन सुरक्षा समिति जामन्या की उपभोक्ता दुकान से 52 कट्टे गेहूँ हेराफेरी करते धनगांव पुलिस ने जप्त किया,
पंधाना विधानसभा क्षेत्र के थाना धनगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जामन्या की उपभोक्ता राशन दुकान से सेल्समैन कैलाश यादव द्वारा 52 कट्टे गेंहू पिकअप में भरवा कर खंडवा की ओर ले जा रहा था।भनक लगते ही गाँव वालों ने मोटर साइकिल से पीछा किया, और अनाज को व्यपारी के गोडाउन में बिकने जाने से रोक लिया,

ग्रामीणों द्वारा गेहूँ से भरे वाहन का पीछा करता देख वाहन चालक ने सभी गेंहू के कट्टो को रास्ते मे ही गिराकर वाहन चालक एवं सेल्समैन कैलाश यादव वहाँ से फरार हो गए।सुबह ग्रामीणों द्वारा 100 नंबर को सूचना दी गई  धनगांव थाना प्रभारी डीएसपी प्रशिक्षु नीलम चौधरी ने मौके पर पहुँचकर गेंहू के कट्टो को  थाना धनगांव पहुँचाकर मामले की जाँच शुरू की, 

 गौरतलब हैं कि वन सुरक्षा समिति द्वारा सेल्समैन को अनाज वितरण का जिम्मा दिया गया है उसके बावजूद भी इस विभाग से जुड़े अधिकारियों द्वारा  लगातार कैलाश सेल्समैन द्वारा धांधली के मामले सामने आने के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही क्यों नही की गई।जो कि एक सवालिया निशान है?  


पंधाना खंडवा मध्यप्रदेश 
संवाददाता दीपक सिसोदिया
मोबाइल नंम्बर7974988713

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!