By -
गुरुवार, सितंबर 10, 2020
0
टीकमगढ़ कलेक्टर ने नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरण कुछ गाँव के रिकॉर्ड अभी तकऑनलाइन वेब जीआईएस में दर्ज
नहीं कर बाऐ
टीकमगढ़;
_
कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों से नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरण कुछ गाँव के रिकॉर्ड अभी तकऑनलाइन वेब जीआईएस में दर्ज नहीं कर बाऐ
_इसके साथ ही पटवारियों के पास नामांतरण, बंटवारा और अभिलेख सुधार के प्रकरणों से संबंधित कोई भी आदेश वेब जीआईएस में अमल के लिए लंबित नहीं रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। अब तक दर्ज नहीं किए गए में वेब जीआईएस में पटवारियों से दर्ज कराने के लिए नहीं कहा गया है। इसके बावजूद पटवारियों के पास अभिलेख अपडेशन शेष पाए जाने पर और कार्य लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।_
_उल्लेखनीय है कि भू-अभिलेख संहिता के अद्यतित प्रावधानों के अनुसार प्रकरणों में आदेश पारित होने के बाद पटवारियों द्वारा अभिलेख मंे दर्ज नहीं करने पर प्रकरण को निराकृत नहीं माना जा सकता। पटवारियों द्वारा नामांतरण, बंटवारा और अभिलेख सुधार प्रकरणों में पारित आदेशों का अपने अभिलेख के साथ-साथ ऑनलाइन वेब जीआईएस में नियमानुसारदर्ज नहीं किया जा रहा है_, _जिससे आवेदकों को ऑनलाइन अद्यतित अभिलेख की पंचसाला प्रतिलिपि प्राप्त नहीं हो पाती है
_जिला कलेक्टर द्वारा सभी हल्का पटवारियों को सख्त हिदायत नहीं दी गई है
बुन्देली न्यूज़ टीकमगढ
रिपोर्ट ----सुखराम अहिरवार की ✍️✍️
3/related/default