By -
शनिवार, सितंबर 12, 2020
0
सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्डों की सड़क, आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं
इंदौर इच्छापुर हाईवे नंबर 27 पर तमाम गड्ढे हो चुके हैं इस सड़क मार्ग से गुजरना खतरनाक साबित हो रहा है, जब जबकि इस हाईवे से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है बावजूद इसके सुध लेने वाला कोई नहीं है?
गौरतलब है कि पहले से ही इस हाईवे की हालत बद से बदतर थी और बारिश के कारण यह सड़क मार्ग आवागमन के लायक ही नहीं रहा, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें अनेक लोगों की जान जा चुकी है बारिश के मौसम में सड़क मार्ग पर गड्ढों में पानी भर जाने से पता ही नहीं चल पाता कि कहां गड्ढे हैं और कहां नहीं?
इस हाईवे मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है समझ में नहीं आता की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों की सड़क ?
विजुअल संलग्न --
बाइट- वाहन चालक
पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया मोबाइल नंबर 79 74 988 713
3/related/default