छतरपुर के बेरोजगार युवाओं ने छत्रसाल चौराहे पर पीटी थाली और भीख भी मांगी।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
छतरपुर के बेरोजगार युवाओं ने छत्रसाल चौराहे पर पीटी थाली और भीख भी मांगी। 


छतरपुर /जिले के बेरोजगार युवाओं ने अरुणोदय सिंह परमार और मिंटू भईया के नेतृत्व में आज मोदी सरकार और शिवराज सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किया है जिसमें उनके साथ कई युवाओं ने छत्रसाल चौराहे पर थाली बजाई और भीक मांगी। अरुणोदय परमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की पिछले 4 माह में 2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है और सरकार से सवाल पूंछों तो act of god कह के बात टाल दी जाती है। आप बताओ हम करें तो करें क्या? 
एक युवा बीस लाख रूपय खर्च करके पढ़ाई करता है और जब उसे रोजगार नहीं मिलता तो हताश हो जाता है। 
परमार ने कहा की आज युवाओं ने थाली बजा कर इस विफल सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर दी है। अगर आने वाले समय मे हमें रोजगार नही मिले तो हम nda सरकार को हटाने में जी जान लगा देंगे। 
परमार ने आज युवा टीम के साथ भीख भी मांगी ताकि सरकार को युवाओं की मौजूदा परिस्थिति से अवगत करा सके। 
इस कार्यक्रम मे रवींद्र सिंह, अदीब खान, विनोद कुशवाहा, रवि वर्मा, हुकुम कुशवाहा, मनीष, अंकित, राहुल यादव आदि मौजूद रहे
 

 बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!