By -
सोमवार, सितंबर 14, 2020
0
युवक की लाश कुएं में मिली, जताई जा रही हत्या की आशंका
पंधाना थाने के अंतर्गत ग्राम निहालवाड़ी में एक खेत के कुएं में 27 वर्षीय युवक प्रकाश पिता रूप सिंह निवासी की मिली लाश ,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग किया कायम ,मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ,
ग्राम निहालवाडी मे सोमवार 14 सितंबर सुबह उस समय सनसनी फैली जब डाबी मार्ग स्थित खेत के कुएं मे आँवलिया निवासी 27 वर्षीय युवक प्रकाश पिता रूपसिंह का शव तैरता मिला। सूचना मिलते ही पंधाना पुलिस व एफएसएल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए , एवं शव को कुएं से निकाल पंचनामा बनाकर पीएम के लिए रवाना किया गया है।
संवाददाता दीपक सिसोदिया
बुन्देली न्यूज़
मोबाइल नंबर 79 74 988 713
3/related/default