By -
सोमवार, सितंबर 14, 2020
0
दशक गुजरने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वार्डवासी,
यह कैसी विडंबना है कि देश के आजादी के 74 वर्ष होन,े के बावजूद भी लोग सड़क, नाली और पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, जबकि हर साल शासन विकास के नाम पर करोड़ों रुपए मुहैया कराता है, और शासन के द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की राशि ग्राम पंचायतों के माध्यम से निर्माण एवं विकास कार्यो पर खर्च की जाती है इसके बावजूद भी वार्डवासियों कों मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़े ,
ऐसा ही एक मामला पंधाना विधानसभा के ग्राम पंचायत छैगांव माखन में देखने को मिला जहां वार्ड नंबर 13 में निवासरत ग्रामीणों ने बताया कि आज भी हमारे वार्ड में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, साथ ही समय पर ना तो साफ सफाई कराई जाती है ना ही देखरेख, माकूल नालियों के ना होने से गंदगी सड़क पर बहती दिखाई देती है बारिश के मौसम में कीचड़ होने से वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अनेक मर्तबा मौखिक एवं लिखित शिकायत की गई लेकिन संबंधितों ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की है,
यह सुनकर बड़ा ताज्जुब होता है कि इस वार्ड के निवासी आज भी क्यों मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ?क्या इनकी परेशानियों से किसी को कोई सरोकार नहीं है यह एक सवालिया निशान खड़ा करता है?
पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया
बुन्देली न्यूज़
मोबाइल नंबर 79 74 988 713
3/related/default