फिर एक बार देखने को मिला महोबा जनपद में ग्राम पंचायत की जमीन पर

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
महोबा ब्रेकिंग न्यूज़



 नजारा
 फिर एक बार देखने को मिला महोबा जनपद में ग्राम पंचायत की जमीन पर

ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा ग्राम पंचायत की प्रधान की मिलीभगत से सेक्टर चकरोड पर भी दबंगों ने अपने मकान खड़े कर लिए हैं नायब तहसीलदार जांच करने के बावजूद भी दमोह की मनमानी सतमस बनी हुई है

काकून निवासी जय हिन्द मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक जमीन पर भी ग्राम पंचायत की दबंगई के कारण  घमाने पड़ी  अपनी जमीन

उप जिला अधिकारी के आदेश पर जांच करने के लिए पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत प्रधान की मनमानी से  टारा बटोरी कर के कोई कार्रवाई नहीं की गई जोकि
निकलने वाली रास्ता में भी दबंगों ने अपने मकान खाली कर लिए जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है

मामला महोबा जनपद चरखारी तहसील ग्राम पंचायत किरतपुरा अंतर्गत ग्राम काकून का है,

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!