#नगर_पालिका_टीकमगढ़_के_वार्डाें_के_आरक्षण_की_कार्यवाही_संपन्न

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
#नगर_पालिका_टीकमगढ़_के_वार्डाें_के_आरक्षण_की_कार्यवाही_संपन्न
कलेक्टर टीकमगढ श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में जिले की नगर पालिका टीकमगढ़ में आज प्रातः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही स्थानीय उत्सव भवन में संपन्न हुई।
नगर पालिका टीकमगढ़ में वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही में म.प्र.नगर पालिका आरक्षण नियम 1994 के अनुसार सर्वप्रथम अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुपात में कुल 4 वार्ड क्रमशः वार्ड क्र. 13,11,26 एवं 5 आरक्षित किए गए, जिसमें से 50 प्रतिशत महिला हेतु वार्ड क्र. 26 एवं 5 आरक्षित किए गए। अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या नियमानुसार पर्याप्त नहीं होने के कारण एक भी वार्ड आरक्षित नहीं किया गया। अन्य पिछडावर्ग के लिए क्रमशः वार्ड क्र. 7,3,1,2,10,12 एवं 24 कुल 7 वार्ड आरक्षित किए गए, जिसमें से अन्य पिछडावर्ग की महिला के लिए कुल 4 वार्ड क्रमशः वार्ड क्र. 10,3,2 एवं 12 आरक्षित किए गए। इसी प्रकार शेष रहे वार्डों में से लॉट द्वारा कुल 7 वार्ड क्रमशः वार्ड क्र. 4,6,8,14,16,23 एवं 27 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किए गए। साथ ही शेष वार्ड 9,15,16,17,18,19,20,21,22 तथा 25 अनारक्षित घोषित किए गए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओडूडा श्री विकास कुमार आनंद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ श्रीमती रीता कैलाषिया, श्री ओपी कटारे, सहित संबंधित अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे,


संवाददाता.... सुखराम अहिरवार
बुंदेली न्यूज़ टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
स्थान पलेरा
मो.. 9993610375

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!