By -
रविवार, सितंबर 20, 2020
0
कवर सांग की शूटिंग कम्पलीट,जल्द होगा लॉन्च
बुंदेलखंड में फ़िल्म निर्माण का क्रेज जोरो पर है छतरपुर जिले के नौगांव में भी एम.पी.टी. प्रोडक्शन के बैनर तले एक कवर सॉन्ग शूट किया गया जिसका प्रोडक्शन और डायरेक्शन कपिल मिश्रा ने किया है तथा मुख्या भूमिका में कपिल मिश्रा के साथ शशि अहिरवार,आशीष पाल,बिंदु सर नजर आएंगे तथा बाल कलाकार के तौर पर रौनक बाल्मील तथा भूमि राहुल ने निभाई है साथ ही किरदार में कपिल पाल,राजकुमार प्रजापति भी नजर आएंगे वीडियो में । गाने की शूटिंग दौरिया,नौगांव और फोर लेन में की गई है जिसमे लव स्टोरी के साथ फाइटिंग सीन भी है । बतादे की कपिल मिश्रा पहले भी 35 से ज्यादा बुन्देली वीडियो एलबम्स में काम कर चुके है जिसमे चिलम तम्बाखू का डब्बा काफी फेमस भी हुआ था । शूट किया गया कवर सांग बहुत जल्द रिलीज होगा ।
बुन्देली न्यूज़
रितिक सोनी,
3/related/default