By -
बुधवार, सितंबर 23, 2020
0
महोबा ब्रेकिंग खबर
महोबा जनपद में फिर कोटेदार से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है लगा रही जिला प्रशासन को गुहार
चार यूनिट पर 15 किलो राशन देने पर जनता सवाल करने पर कोटेदार अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगते हैं
अंगूठा निशान लगवाने बाद कोटेदार की मनमानी के चलते बाड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
एक तरफ नंदकिशोर अग्रवाल कोटेदार की दबंगई दूसरी तरफ पैसों का भौकाल जनता अपने हक की मांग पर जिला प्रशासन से लगा रही गुहार
यह पूरा मामला महोबा जनपत तहसील कुलपहाड़ नंदकिशोर अग्रवाल कोटेदार का है अब सवाल यह उठता है की जनता का हक कब उन्हें वापस दिलाया जाएगा
कोटेदार नंदकिशोर अग्रवाल की दबंगई के कारण व्यापार मंडल ने भी उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन कहा था कि कोटेदार नंदकिशोर अग्रवाल और उनके राशन की दुकान पर रहने वाले बच्चे भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं ऐसे कोटेदार ने कोटा तत्काल प्रभाव से suspend कर देना चाहिए
पवन रावत
बुन्देली न्यूज़
महोबा
3/related/default