By -
शनिवार, सितंबर 12, 2020
0
इस वर्ष सगुर भगूर में नही लगेगा माताजी का मेला।
खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद के ग्राम सगुर भगूर की पवन धरा पर प्रतिवर्ष सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर प्राचीन काल से लगने वाला मेला इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते नही लगेगा। आने वाली 17 सितम्बर 2020 को लगने वाले मेले पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार माता बाघेश्वरी शक्तिधाम के अमृतकुंड में डुबकी लगाने से लोग कई जटिल रोगों से मुक्ति पाते है। इसीलिए दूर दराज इलाको व अन्य राज्यो से भी श्रद्धालू बड़ी संख्या में शक्तिधाम पहुंचते है। हालांकि श्रद्धालुओ के लिए बाघेश्वरी माता व मोठी माता दोनो मंदिर खुले रहेंगे। जिसमे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर सकेंगे उक्त निर्णय ग्राम पंचायत सगुर एवं मन्दिर प्रशासन समिति के द्वारा लिए गए है। मेले पर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा जिला कलेक्टर, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भीकनगां एवं जनपद सीईओ के नाम एक पत्र भी प्रेषित किया गया है,
बुन्देली न्यूज़
रणजीत सिंह ठाकुर। , बमनाला। निप्र।
3/related/default