By -
रविवार, सितंबर 13, 2020
0
टीकमगढ़ जिले में टिकट पर मनमनी,
टीकमगढ़ जिले में यात्रियों से टिकट का पैसा टिकट के अनुसार नहीं लिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि टीकमगढ़ से दिल्ली का किराया ₹190 है जहां साडे ₹300 लिया जा रहा है इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और हमारे सूत्रों ने बताया की टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा मनमानी चल रही है और यात्री इधर-उधर परेशान हो रहे हैं इसमें रेल विभाग को आरक्षण टिकट काउंटर उपलब्ध कराना चाहिए और जिससे यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सके इसके बाद यात्रियों को कोई असुविधा ना हो और साथी मैं कुली व्यवस्था करना चाहिए जिससे यात्रियों का सामान आसानी से गाड़ियों तक या बस स्टैंड तक पहुंचाया जा सके
बुंदेली न्यूज़ टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
संवाददाता.....सुखराम अहिरवार
मोबाइल नंबर.......9993 6103 75
3/related/default