महादेव भक्त युवाओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


,महादेव भक्त युवाओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन 


एंकर- खंडवा में पंधाना रोड पर हुए हाफिज हत्याकांड के मामले में अमित जैन और निखिल देवारे को सह आरोपी बनाया गया है, इसके विरोध में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ज्ञापन दिए जा रहे हैं ,वही खंडवा में भी   विरोध के चलते अलग-अलग तहसील एवं ब्लॉक में भी ज्ञापन दिए जाने का सिलसिला जारी है इसी तारतम में महादेव गढ़ के  भक्तों द्वारा पंधाना एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी को  ज्ञापन  सौपकर अपना विरोध दर्ज कराया एसडीएम को दिए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा महादेव गढ़ की झांकी अखंड मार्ग से निकाले जाने वाले आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा माधवगढ़ के लोगों को टारगेट किया जा रहा है, हाफिज हत्याकांड एक व्यक्तिगत वर्चस्व की लड़ाई के तहत हुई हत्या है ,इसमें अमित जैन और निखिल देवारे को झूठा फंसाया गया है !
विजुअल संलग्न है --
बाइट-- भक्तगण महादेव गढ़

पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया मोबाइल नंबर 79 74 988 713

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!