By -
रविवार, सितंबर 13, 2020
0
रेलवे लाईन के पास खेत मे मां बेटी की मिली लाश, ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने कुए से बाहर निकाला,
पंधाना तहसील के ग्राम बगमार रेलवे लाईन के पास खेत के कुए मे मां बेटी की लाश मिली है, जिस महिला की लाश मिली पुष्पा बाई उम्र 47 वर्ष, शांति उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है, सुचना मिलते ही बोरगांव चौकी प्रभारी जगदीश सिंधिया सदलबल घटना स्थल पहुंचकर कुंए से मां बेटी के शव को ग्रामीणो की मदद से बाहर निकालकर पंचनामा बनाया, तत्पश्चात शवो को पोस्टमार्टम हेतु पंधाना भेजा गया, मां बेटी के आत्म हत्या का मामला अज्ञात है, पुलिस जांच मे जुटी है,
इस मौके पर बोरगांव पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश सिंधिया , पुनमचंद पंवार, धर्मेंद्र वर्मा, सचिन बोरनारे , पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणो ने बड़ी मशक्कत से शवो को कुए से बाहर निकाला,
पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश संवाददाता दीपक सिसोदिया मोबाइल नंबर 79 74 988 7 13
विजुअल संलग्न -
पंधाना खंडवा एम पी से दीपक सिसौदिया की खास खबर,
3/related/default