By -
शनिवार, सितंबर 05, 2020
0
इंदौर इच्छापुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो 2 लोग हुए गंभीर घायल
इंदौर इच्छापुर राज्य मार्ग पर छैगांव माखन थाने के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चरण पिता जमनालाल पिंटू पिता पून्या निवासी देशगांव गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 100 डायल की मदद से जिला चिकित्सालय खंडवा रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक सफेद रंग की कार तेज गति से बुरहानपुर की ओर से आ रही थी तभी अचानक थाने के सामने बने स्पीड ब्रेकर पर उछलते हुए कार ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और कार चालक कार लेकर फरार हो गया थाने के सामने बने स्पीडब्रेकर के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके है आज फिर उसी कारण दुर्घटना होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा उस स्पीडब्रेकर को तत्काल तोड़ा गया ताकि इसके कारण अब यहां कोई दुर्घटना न हो,
3/related/default