By -
शुक्रवार, सितंबर 04, 2020
0
तहसीलदार पटवारी से पकड़ा रेत भरा ट्रैक्टर, रेत माफियों के दर्जन गुर्गों ने जबरन ट्रैक्टर पलटाया, चालक के साथ कि अभद्रता,
पटवारी की रिपोर्ट पर चार युवकों के नामदर्ज हुआ विभिन्न धाराओं में हुआ मामला दर्ज
अलीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जो अब सरकारी कर्मचरियों अधिकारियों को धमकी मारपीट करने लगे हैं गुरुवार की रात अवैध रेत के ट्रैक्टर को रोकने पर माफियाओं ने तहसीलदार नौगांव की ड्राइवर एवं पटवारी की कर दी मारपीट ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर माफिया जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।। जानकारी के अनुसार गुरुवार को नौगांव तहसीलदार भानु प्रताप सिंह एवं हल्का पटवारी अभिषेक कुमार परमार ड्राइवर करण सिंह पाल को लेकर हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतगत ग्राम बूंदी कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी मिलने पर सरकारी काम से गए थे रात्रि करीब 12:00 के लगभग ग्राम बोदी से अलीपुरा होकर आ रहे थे तभी उन्हें रास्ते में लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर रेत भरा जंगल के समीप दिखाई दिया ट्रैक्टर चालक ने तहसीलदार की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर को तेजी से भगाना चालू किया और अलीपुरा के राजमार्ग पर जबरन पलटा दिया ट्रैक्टर ड्राइवर को जब अपना बचाओ नहीं दिखाई दिया तो ट्रेक्टर ड्राइवर अंकित राय पिता बोरी राय ने डंपर उठाकर रेत को खाली करने का प्रयास किया जिस से ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही पलट गया इस दुर्घटना में तहसीलदार के ड्राइवर करण सिंह पाल के पैर मैं चोट आ गई और पैर पैर के नीचे दब गया इसके बाद पीछे से मोटरसाइकिल से आए तीन लोग मौके पर पहुंच गए सभी ने तहसीलदार के ड्राइवर करण सिंह पार्क एवं हल्का पटवारी अभिषेक कुमार परमार के साथ लात घुसा से मारपीट शुरू कर दी तथा तहसीलदार के साथ भी अभद्र व्यवहार किया चारों आरोपियों ने गाली गलौज के साथ-साथ भविष्य में कभी भी अलीपुरा क्षेत्र में रेत के ट्रैक्टर को ना रोकने की धमकी दी यदि भविष्य में रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका तो जान से मार दिए जाएंगे मौके पर भीड़ पहुंचने से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए उसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी को सूचना दी गई थाना प्रभारी हेमंत नायक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करके थाने लाया गया पुलिस ने हल्का पटवारी अभिषेक कुमार परमार की रिपोर्ट पर आरोपी अंकित राय पिता बोरी राय गोलू राय पिता दरोगा राय सोनू राय पिता विनोद राय एवं संजय यादव के खिलाफ धारा 35, 332,279,337,323,294 506,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है लेकिन सवाल यह उठता है कि अलीपुरा थाना क्षेत्र में अवैध रेत माफियाओं की रेत कारोबार दशान नदी से बंद होने पर वन परीक्षेत्र से जमकर उत्खनन हो रहा है जिसमें वन विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से अपनी जेब भरने में लगे हैं अवैध होने के कारण रेत कारोबारी प्रशासन को भी मारपीट का शिकार बना रहे ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षित रहे
इनका कहना है
थाना प्रभारी अलीपुरा हेमंत नायक का कहना है की तहसीलदार के स्टाफ को मारपीट करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा जांच पश्चात जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी
बुन्देली न्यूज़
3/related/default