By -
गुरुवार, सितंबर 17, 20202 minute read
0
भाजपा मंडल नौगांव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस फल वितरण व केक काटकर मनाया गया
नौगांव- आज भारतीय जनता पार्टी मंडल नौगांव द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस उत्सव पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे मनसा देवी मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए और उसके पश्चात बिलहरी ग्राम पंचायत के कुमार टोली पुरवा में जाकर मोदी जी का जन्म दिवस मिट्टी के बर्तन और दिए आदि बनाने वाले परिवारों के बीच जाकर मनाया। यहां पर कार्यकर्ताओं ने मोदी जी का एक बड़ा पोस्टर चित्र लगाकर सभी एकत्रित ग्रामीण जनों, महिला- पुरषों और छोटे बच्चों के बीच फल वितरण किया। मोदी जी के जन्म दिवस का केक भी वहां पर उपस्थित एक छोटी कन्या द्वारा कटवाया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि रिछारिया ने अपने संबोधन में ग्रामीण परिवारों को संबोधित करते हुए मोदी जी द्वारा किए गए सभी जन हितेषी कार्यों का विवरण दिया और लोगों से मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके स्वस्थ रहने की मंगल कामना करने को कहा।लोगों से यह संकल्प लेने का आह्वान भी किया कि हम अपने परिवेश को हमेशा स्वक्ष रखेंगे स्वच्छता को अपनाएंगे साथ ही अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल उन्नयन की शिक्षा भी दिलाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रवीण आशू मिश्रा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा शिवहरे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता ब्रज गोपाल अग्रवाल, मन्नू लाल रैकवार, श्रीमती आशा सिंह, गुड्डू रिछारिया, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, श्रीमती ममता अहिरवार, महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी श्रीमती भारती साहू, श्रीमती अंजना राजपूत, श्रीमती किरण रैकवार, श्रीमती वीरा बाई अहिरवार,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित रैकवार, महामंत्री मुनि यादव, महेश रैकवार, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल पटेल, अजय गुप्ता, राहुल अहिरवार सहित अन्य बहुत से कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। कुमार टोली के बाद सभी कार्यकर्ता ग्राम चौबारा पहुंचे और यहां हरिजन बस्ती के बीच प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस मना
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default