By -
मंगलवार, सितंबर 01, 2020
0
मध्यप्रदेश शाषन के निर्देशानुसार कोरोना वाइरस के संक्रमण को दृश्टिगत रखते गणेश विसर्जन हेतु नदी,
गणेश विसर्जन अनंत चतुदर्शी के अवसर कोरोना वाइरस के बचाव एवं आम नागरिको की सुरक्षा को दृश्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शाषन के निर्देशानुसार कोरोना वाइरस के संक्रमण को दृश्टिगत रखते गणेश विसर्जन हेतु नदी, तालाबों अन्य स्थानो पर आम नागरिको की भीड़ एकत्रित ना हो इस हेतु पंधाना नगर में राजस्व विभाग, पुलिस थाना, नगर परिषद के सयुक्त रूप से, नगर में परिषद के वाहनों से परिषद के कर्मचारीओ द्वारा सम्पूर्ण नगर भृमण कर आम नागरिको के घरो में विराजित गणेश प्रतिमाये कुल 250 प्रतिमाये विधि विधान से एकत्र की गई एवं एकत्र की गई गणेश प्रतिमाये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंधाना, चंदरसिंह सोलंकी, डीएसपी पंधाना, तहसीलदार पंधाना विजय सेनानी, सीएमओ मंशाराम बड़ोले, थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय, समस्त विभागों के अधिकारी- कर्मचारीयो की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन वार्ड क्रमांक 15 कुंडिया स्थित नदी में किनारे बनाये गए कुंड में किया गया,
पंधाना खंडवा मध्य प्रदेश
संवाददाता दीपक सिसोदिया
मोबाइल नंबर7974988713
3/related/default